पंचायत निर्वाचन की मतगणना के सारणीकरण के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के 10 विकासखंड में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतगणना के सारणीकरण का कार्य 14 जुलाई को विकासखंड मुख्यालयों पर किया जाएगा । इसी परिप्रेक्ष्य में आज 12 जुलाई को सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं और अधिकारियों की बैठक आयोजित कर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री विवेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री शरद खंडेलवाल भी उपस्थित थे।
बैठक में समस्त आरओ से मतों के सारणीयन की तैयारी के विषय में बिंदुवार चर्चा की गई । इसके उपरांत समस्त आरओ को निर्देशित किया गया कि पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के प्राप्त मतों की सारणीयन हेतु अलग-अलग कमरों में व्यवस्था की जाए । स्ट्रांग रूम हेतु एक ARO की ड्यूटी लगायी जावे । गणना स्थल पर बैरिकेड एवं सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था होनी चाहिए। समस्त आरओ से यह कार्य पूर्ण सावधानी से करने के लिए निर्देशित किया गया।गणना स्थल पर अभ्यार्थी या उसके एजेंट की बैठने की व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गई। कंप्यूटर में डाटा इंट्री में भी पूर्ण सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया गया।निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने कहा गया और मतगणना के समय जहां सरपंच एवम पंच को समान मत मिले हो तो वहां लॉटरी सिस्टम अपनाने कहा गया।