ताइक्वांडो प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने हरित बैहर टीम के साथ किया पौधारोपण
स्थानीय मोक्षधाम में लगाए पौधे
ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने स्थानीय मोक्षधाम में किया पौधारोपण तत्सम्बन्ध में जानकारी देते हुए लक्ष्य हरित बैहर टीम के सदस्य विक्रम जैन एवं महेंद्र नागेश्वर ने बताया कि आज 17 जुलाई को स्थानीय मोक्षधाम में वृक्षमित्र व्यवसायी बंटी गुप्ता द्वारा बुलवाए गए पौधों के रोपण हेतु खुले मौसम को देखते हुए अचानक बने कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सहभागिता कराने हेतु जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नवजीत सिंह परिहार से चर्चा की गई ।जिनकी अनुमति के पश्चात ताइक्वांडो प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को लेकर उनके प्रशिक्षक कु अश्विनी भरणे, राजेश बमहुरे, आयुष तोमर एवं पीयूष तोमर मोक्षधाम पहुँचे, इस अवसर पर रेंज ऑफिसर सुनील पन्द्रे, वनरक्षक ओम चौधरी, हरित बैहर टीम के सदस्य जीतू ठाकुर, लल्ला सेन आदि की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने नीम, आंवला, बेल, आम आदि पौधों का रोपण किया, इसके पूर्व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इन्ही बच्चों के द्वारा लगाए गए का रेंजर सुनील पन्द्रे एवं उनकी टीम द्वारा निरीक्षण किया गया एवं उत्कृष्ट पौधों को लगाने वाले बच्चों को पुरुस्कार देने हेतु चिन्हित किया गया है, जोकि आगामी तिथि को कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा।