। बाड़ी नगर पालिका की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है किसी प्रकार का कोई भी ध्यान नही है
बाड़ी कोर्ट परिसर के सामने श्री दाऊ जी महाराज का मन्दिर है जहाँ LED स्टेट लाइट लगी हुई है लेकिन वो जलती नही है जब बाड़ी उप खण्ड अधिकारी(SDM) साहब, नगर पालिका बाड़ी व अन्य कार्यलय स्थित है किसी का ध्यान नही है
राहगीरो को निकलने में बहुत ही समस्या है का सामना करना पड़ता है व मन्दिर पर आने वाले श्रदालु बहुत परेसान है
लेकिन बाड़ी नगर पालिका पर कोई भी किसी प्रकार का फर्क नही पड़ता है
में इस ग्रुप के माध्यम से बाड़ी SDM साहब, नगर पालिका बाड़ी EO साहब, नगर पालिका अध्यक्ष साहब एवमं समस्त बाड़ी की जनता जनार्दन से अपील करता हु की कोर्ट परिसर के सामने दाऊ जी मन्दिर की लाइट सही करवाई जाये