धौलपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया की ओर से मई में आयोजित सीए की परीक्षा में जिले कि होनहार बेटी ने सफलता प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। धौलपुर कायस्थपाड़ा निवासी आनन्द शर्मा वरिष्ठ लिपिक जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से सेवानिवृत्त की पुत्री अनुष्का शर्मा ने सीए बनने मेें सफलता प्राप्त की है। अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय मां राजाबेटी शर्मा, पिता आनन्द शर्मा ,चाचा रवि शर्मा, चाची अंजना शर्मा , भाई मयंक शर्मा सहित गुरुजनों को दिया है। बेटी के सीए बनने पर रनवीर यादव , नरेन्द्र गुप्ता, धीरेन्द्र फौजदार , कुलदीप श्रीवास्तव , नरेन्द्र यादव , ब्रजमोहन शर्मा , दयाशंकर , अविनाश सहित सभी मिलने वालों ने हर्ष जताया.