विश्व युवा कौशल विकास दिवस के तहत हुई भासण प्रतियोगिता

EDITIOR - 7024404888

विश्व युवा कौशल विकास दिवस के तहत हुई भासण प्रतियोगिता 

बालाघाट- नेहरू युवा केंद्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में विश्व युवा कौशल विकास दिवस का आयोजन जे एस टी पी जी कालेज बालाघाट के सभाकक्ष में प्रो पी एस कातुलकर वरिष्ठ प्राध्यापक की अध्यक्षता व अन्य महाविद्याल के प्राध्यापकों में क्रमशः डॉ गजेंद्र कटरे, प्रो आनंद पारधी,श्री ताराचंद बड़गैया,प्रो रानू राहानगडाले, प्रो दुर्गेश आगासे सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता, श्रीमती आरती झारिया पदाधिकारी गैर सरकारी संगठन, श्री आगसे कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में  कौशल्य आज की जरूरत पर आधारित भासण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्याल के छात्र छात्राओं की उत्साह पुर्वक भागीदारी रही
कार्यक्रम की महत्ता पर विस्तृत रूप से सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी एवं श्री सी आर जंघेला लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के द्वारा जानकारी दी गई इस अवसर पर प्रो पी एस कातुलकर एवं डॉ उषा सिंह के द्वारा सार्थक उद्बोधन दिया गया कार्यक्रम कों सफल बनाने में श्री केशव धुर्वे राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक, श्री सुनील कावरे व युवा मंडल के सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ आभार प्रदर्शन प्रो राजेश गौतम के द्वारा किया गयाl


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !