आम आदमी पार्टी धौलपुर के समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा पार्टी कार्यालय पर "ग्राम पंचायत सम्पर्क अभियान" के तहत एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

EDITIOR - 7024404888
इस मीटिंग में भूरा गुर्जर जी को धौलपुर विधान सभा प्रभारी बनाये जाने पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

भूरा गुर्जर जी ने कहा कि पार्टी द्वारा धौलपुर विधान सभा प्रभारी की जो जिम्मेदारी मुझे मिली है। उसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर निभाउंगा। साथ ही ग्राम पंचायत सम्पर्क अभियान के तहत धौलपुर विधान सभा के समस्त ग्राम पंचायतों में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रत्येक गांवों से ईमानदार ग्रामीणों को आप पार्टी द्वारा ग्राम प्रभारियों की नियुक्तियां होंगी।
धौलपुर विधान सभा के प्रत्येक गांव के ईमानदार नागरिकों से आम आदमी पार्टी अनुरोध करती है कि आप सभी आप पार्टी की सदस्यता लेकर राजस्थान को भृस्टाचार मुक्त करने की इस मुहिम में आप पार्टी को मजबूती प्रदान करे।

मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने कहा कि आगामी 2 महीने में आप पार्टी धौलपुर विधान सभा के प्रत्येक गांवों और प्रत्येक वार्डो में बूथ लेवल तक पार्टी संघठन को मजबूत करेगी।

ओपी त्यागी एडवोकेट ने कहा कि 5 ग्राम पंचायतों में एक सर्किल प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक विधान सभा मे 4 ग्रामीण प्रभारियों की नियुक्तियां होंगी। साथ ही प्रत्येक गांव के प्रत्येक बूथ से 2 बूथ प्रभारी भी नियुक्त किये जायेंगे।

इस मीटिंग में भरत कुमार,अशफाक अहमद,विनोद पहाड़िया,साबिर खान,नरेश शर्मा,ओपी त्यागी एडवोकेट,सब्बीर खान,चुटल्ला परमार,कृष्ण शर्मा,सोमबीर तोमर भूरा गुर्जर,पंकज शर्मा,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !