बेगमगंज/रायसेन(एमपी) नगरीय निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। वार्डों में उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी है। वोटरों को रिझाने के लिए कोई साफ-सफाई तो कोई पेयजल व्यवस्था बेहतर बनाने का दावा करता नजर आ रहा है। इस बार भाजपा-कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों के अलावा निर्दलियों की भरमार है। जो कुछ वार्डों में दोनों राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के लिए चुनौती बने हुए हैं। वही 2 वार्डों में इस बार आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कुछ वार्डों में पुराने पार्षद किस्मत आजमा रहे हैं जो ऐसे में उम्मीदवार वोटरों को भरोसे की खुराक देते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा की कमान संभाले स्थानीय विधायक रामपाल सिंह एवं कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल अपनी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए आश्वासन एवं घोषणाओं की झड़ी लगा रहे हैं। सभी उम्मीदवारों के मुद्दे सड़क, नाली, पानी और आवासीय पट्टों के साथ आवास निर्माण कराए जाने सहित गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, सामाजिक पेंशन दिलाए जाने जैसे वादे मतदाताओं से किए जा रहे हैं। कुछ पार्षद पुनः जीत की ओर अग्रसर है जबकि दो पूर्व पार्षद आवास योजना में 10-10 हजार रुपये लिए जाने को लेकर विवाद के घेरे में हैं, जो मतदाताओं के सवालों का जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं।
न्यूज़ रिपोर्ट_ कृष्ण कांत सोनी