एसएससी जीडी की नियुक्ति को लेकर नागपुर से दिल्ली जा रहे युवाओं की बिगड़ी तबीयत ।

EDITIOR - 7024404888
जिला चिकित्सालय के फीमेल वार्ड में भर्ती

धौलपुर । एसएससी जीडी की नियुक्ति को लेकर नागपुर से दिल्ली जा रहे युवाओं की बिगड़ी तबीयत जानकारी के मुताबिक नागपुर से 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर दिल्ली उठ कर रहे युवाओं की तबीयत खराब हो गई सूचना पर कांग्रेसी अभिनेत्री शालिनी शर्मा जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां पर उन्होंने युवाओं के हालात का जायजा लिया

वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह हुआ अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पूछ कर रहे वही उनके खाने-पीने की व्यवस्थाओं से संबंधित अपने में उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया आपको बता दें कि युवा एसएससी जीडी 2018 परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स हैं, जो अपनी नौकरी की मांग कर रहे हैं. इनकी मांग है कि उन्होंने परीक्षा के चयन प्रोसेस को पार कर लिया है, लेकिन सबकुछ क्लियर होने के बाद भी उन्हें जॉब नहीं मिली है. 2018 की इस परीक्षा के चयन प्रोसेस को पूरा हुए लंबा वक्त हो गया और ये कैंडिडेट्स भी लंबे समय से प्रोटेस्ट कर रहे हैं और यहां तक कि उन्होंने अनशन आदि भी कर लिया, लेकिन इनकी मांगे पूरी नहीं हुई हैं. वहीं, एसएससी जीडी परीक्षा में सेलेक्शन प्रोसेस को पूरा कर चुके कैंडिडेट ने बताया, ‘पैदल मार्च कर रहे उम्मीदवार दूसरी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें जॉइनिंग मिल सके.’ उन्होंने बताया कि वो तमिलनाडु से हैं और अभी लंबे से प्रोटेस्ट कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने परीक्षा, मेडिकल आदि पास कर लिए हैं, लेकिन जॉइनिंग का इंतजार हैं. वहीं, पैदल मार्च में हिस्सा ले रहे सागर रॉय ने बताया, ‘मैं अपनी मांगों को लेकर पैदल मार्च में शामिल हुआ था. लेकिन, 8 मार्च को मेरी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, इस वजह से मुझे अपने घर आना पड़ा. इसके बाद मैं फिर से 15 जून को मार्च में शामिल हो जाउंगा.’ दिल्ली जाने के प्लान को लेकर उन्होंने बताया, ‘नागपुर से चला मार्च आज मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर टोल प्लाजा के पास पहुंच गया है और हम पैदल दिल्ली पहुंचेंगे. हम दिल्ली जाकर जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और हम स्टूडेंट्स हैं तो क्या ही कर सकते हैं. हम तोड़-फोड़ आदि नहीं कर सकते, इसलिए हम शांति से प्रदर्शन करेंगे. क्या है पूरा मामला कर्मचारी चयन आयोग ने जनरल ड्यूटी भर्ती का नोटिफिकेशन 2018 में जारी किया था. आपको बता दें कि ये SSC GD 2018 परीक्षा है और इस परीक्षा के माध्यम से सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एनआईए और असम राइफल्स आदि में भर्ती की जानी थी. इस भर्ती में 60 हजार 210 पदों पर उम्मीदवारों का चयन करना था. इस परीक्षा के सेलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट आदि शामिल था. परीक्षा 2019 में हुई, रिजल्ट आया और सितंबर 2018 में फिजिकल टेस्ट हुआ और 2020 की शुरुआत में मेडिकल भी हो गया. इसके बाद कुछ लोगों को जॉइनिंग भी मिली, लेकिन काफी लोगों को जॉइनिंग नहीं मिली. अब जिन लोगों को परीक्षा पास करने के बाद भी जॉइनिंग नहीं मिली है, वो अब विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. अब ये लोग अपनी जॉइनिंग की मांग करते हुए दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. ये कैंडिडेट्स पिछले डेढ़ साल से प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले इन छात्रों ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और फिर नागपुर में 72 दिन तक अनशन पर बैठे रहे. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है और अभी भी उनकी मांग वो ही है. अब ये लोग दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं और बताया जा रहा है कि इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. खास बात ये है कि अभी भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कुल 73 हजार 219 पद खाली हैं.


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !