सकतपुर मोड़ पर ट्रक में जा घुसा टेंपो, चालक की मौत...4 घायल ।

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर में सकतपुर मोड़ पर रविवार को जबरदस्त हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार  टेंपो ट्रक में जा घुसा. हादसे में टेंपो चालक की मौत हो गई, जबकि टेंपो सवार 4 लोग घायल हो गए.
धौलपुर. मनिया थाना क्षेत्र में सकतपुर चौराहे के पास रविवार दोपहर सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार टेंपो ट्रक में जा घुसा, जिसके चलते टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि टेंपो सवार एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मनिया थाने के एएसआई घनश्याम सिंह चाहर ने बताया कि बोथपूरा गांव का रहने वाला कैलाशी (30) पुत्र भूरी सिंह मजदूरी करने के लिए परिवार के साथ सूरत जा रहा था. उसने गांव से स्टेशन जाने के लिए किराए पर टेंपो बुक किया था. धौलपुर रेलवे स्टेशन जाते वक्त सकतपुर मोड़ पर क्रॉस करने के दौरान टेंपो ट्रक में जा घुसा. हादसे में टेंपो चालक तालेवर पुत्र नत्थी खां (45) निवासी आगरा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में टेंपो में बैठे कैलाशी और उसके परिवार की पूनम (30) पत्नी राजपाल, रुकमणी (10) पुत्री राजपाल, राधिका (7) पुत्री राजपाल और देवकीनंदन (15) पत्र राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसआई घनश्याम सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक और टेंपो को जब्त कर लिया गया है.




 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !