- सभी नागरिकों को ध्वजसंहिता का पालन कर घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना होगा : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा
- 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलाया जाएगा ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान
डिंडोरी एमपी। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि ’’हर-घर तिरंगा’’ अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को ध्वजसंहिता का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना होगा। जिले में ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक लगातार संचालित होगा। जिले के सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस अभियान में सभी नागरिकां की भागीदारी सुनिश्चित रहेगी। वे भी अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकेंगे। कलेक्टर श्री झा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, उप संचालक कृषि श्री अश्विनी झारिया सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि ’’हर-घर तिरंगा’’ अभियान के तहत सभी शासकीय सेवकों और विद्यार्थियों सहित सभी नागरिकों को अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना होगा। इस अभियान में ग्राम स्तर तक दीवार लेखन, होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद की प्रस्फूटन समितियां भी ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार करेंगी। आईटीआई, कौशल विकास केन्द्र, पॉलिटेक्निक कॉलेज और महाविद्यालय के विद्यार्थी भी अपने-अपने घरों में ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि ग्राम स्तर पर उचित मूल्य की दुकानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवनों सहित सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।