पीने के पानी को लेकर भारी किल्लत धौलपुर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन l

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर l कृषि विज्ञान केंद्र के पास रोहिणी नगर कॉलोनी में पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं कई बार वाटर बॉक्स को अवगत कराया मगर वाटर बॉक्स की लापरवाही के चलते पानी की समस्या हल नहीं हुई मगर वाटर वाक्स की लापरवाही के चलते महिलाएं परेशान हो गई तभी धौलपुर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन तोमर को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंच गई तभी अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने उन महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी पानी की समस्या का निवारण किया जाएगा और वाटर बॉक्स के जेईएन से संपर्क कर उनसे परेशान महिलाओं जल्दी से जल्दी पानी की व्यवस्था कराने के लिए कहा और महिलाओं ने जेईएन के पास पहुंचाया और जेईएन के द्वारा महिलाओं को जल्द से जल्द पेयजल की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया और महिलाओं ने अपनी सारी समस्याएं बताई और कहा की पानी की पाइप लाइन डाल दी गई है और पानी की फाइल लगा दी गई उस का रुपया भी जमा कर दिया गया मगर अभी तक पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाई जिससे बच्चे ,बूढ़े और महिलाएं ज्यादा परेशान हो रही हैं और महिलाओं ने बताया कि अधिक गर्मी होने के कारण उनके बच्चे भी बीमार हो रहे हैं ज्ञापन देने में उपस्थित महिलाएं अनीता, सुशीला, कस्तूरी, विनोद ,वैजयंती ,सोनी ,राखी, इंद्रावती, लता, बृजेश ,सीमा, सतवीर, कमला देवी ,दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !