शहर की साफ सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी -एसडीएम मीणा l

EDITIOR - 7024404888
बाड़ी l उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा एवं चेयरमैन श्रीमती कमलेश देवी एवं वाईस चेयरमैन अहमद जमा खा चैयरमेन प्रतिनिधि होतम सिंह व अधिशाषी अधिकारी रामजीत सिंह के निर्देशानुसार शहर की सफाई व्यवस्था को बरसात से पूर्व समस्त नाली नालों को तलझड सफाई की जा रही है इसी दौरान आज शहर के तुलसीवन रोड, संत नगर रोड,किरी मलक पाडा सहित अन्य मार्गों पर नाली नालों की सफाई करवाई जा रही है जिसका निरीक्षण करने पहुंचे उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने मौके पर सफाई व्यवस्था को देखा और बेहतरीन रुप से सफाई हो ऐसे दिशा निर्देश दिये इस दौरान कनिष्ठ अभियंता नागेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि अभी तक जिन नाली नालों की सफाई की गई है वो बेहतरीन है और आगे भी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों की पालना में सही ढंग से सफाई की जावेगी इस मौके पर चैयरमेन प्रतिनिधि होतम सिंह व वाईस चेयरमैन अहमद जमा खा ने संवेदक के काम को जांचा परखा इस दौरान उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा, चैयरमेन प्रतिनिधि होतम सिंह,वाइस चेयरमैन अहमद जमा खा, कनिष्ठ अभियंता नागेन्द्र सिंह परिहार, सफाई निरीक्षक सीताराम शर्मा,राजकीय संवेदक प्रताप परमार,अमित शर्मा सहित अन्य वार्ड पार्षद एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !