जिला कलक्टर ने एसडीएम धौलपुर को बनाया जांच अधिकारीउपखंड अधिकारी की तथ्यात्मक रिपोर्ट के बाद स्थिति हुई स्पष्ट

EDITIOR - 7024404888
"नगरपरिषद खसरा नम्बर भूमि 1161/894 व 1168/894 पर नही है कोई अतिक्रमण'

जिला कलक्टर ने एसडीएम धौलपुर को बनाया जांच अधिकारी

उपखंड अधिकारी की तथ्यात्मक रिपोर्ट के बाद स्थिति हुई स्पष्ट


धौलपुर,24 जून। 

समाचार पत्र में दिनांक 24 जून को खबर प्रकाशित हुई"धौलपुर से सटे बाहरी क्षेत्र में जमीन की कीमत कम से कम 15 हजार रूपए वर्ग गज" जिसके सम्बन्ध में कार्यवाहक जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर ने तथ्यात्मक रिपोर्ट हेतु उपखण्डाधिकारी धौलपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया। उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारी धौलपुर ने जाँच उपरांत अवगत करवाया की समाचार पत्र में प्रकाशित जमीन खसरा नम्बर 1168 / 894 एव 1161 / 894 बाके ग्राम महमदपुर के मौके पर आयुक्त नगर परिषद् धौलपुर एव तहसीलदार धौलपुर व हल्का गिरदावर व पटवारी के साथ पहुंचकर जांच की गई। मौके पर नगर परिशद् वार्ड नम्बर 13 व 14 के पार्शदों को बुलवाया गया। दोनो ही पार्षद अनुपस्थित रहे।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !