आम आदमी पार्टी के द्वारा बाड़ी विधानसभा के ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर के खेरारी गांव में ग्रामीणों के साथ एक आम सभा का आयोजन किया गया ।

EDITIOR - 7024404888
बाड़ी
आम आदमी पार्टी के द्वारा बाड़ी विधानसभा के ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर के खेरारी गांव में ग्रामीणों के साथ एक आम सभा का आयोजन किया गया
! पार्टी के बाड़ी कोऑर्डिनेटर श्री अनूप शर्मा ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी ग्राम वासी कच्ची सड़क के माध्यम से गांव तक पहुँचना पड़ता है लेकिन सरकारों का कोई ध्यान नही है ! धौलपुर समन्वयक श्री देवेंद्र सिंह ने गांव की पिछड़ेपन पर बेहद अफसोस जताते हुए बताया कि 400 लोगो की आबादी वाले गांव में अशिक्षा व बेरोजगारी ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया ! गांव में ज्यादतर युवा 10 वी के बाद पढ़ाई छोड़ देते है और मजदूरी के लिए इधर उधर निकल जाते है आज़ादी के बाद से अभी तक गांव में एक भी सरकारी कर्मचारी नही हुआ है और स्नातक छात्रों की संख्या दहाई को भी पार नही कर सकी ! गांव में महिलाओं ने अपना दर्द बताते हुए कहाँ कि हमारे यहां नशा बहुत ज्यादा है जिसकी बजह से बच्चे गलत आदत में पड़ रहे है और पढ़ाई छोड़ देते है ! गांव की मुख्य समस्या में अशिक्षा, गांव से मुख्य सड़क तक का रास्ता व बेरोजगारी है ! वरिष्ठ नेता शिवराम गोस्वामी ने कहा कि नेता और प्रशाशन पूरी तरह फैल हो चुका है जो सिर्फ भ्रष्टाचार में व्यस्त है और आम जनता त्रस्त है !


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !