चिलाचौद बस स्टैंड के पास सड़क पर गहरे गड्ढे दे रहे मौत का बुलावा ।
बाड़ी l चिलाचौद बस स्टैंड पर लगभग एक फुट गहरा गढ्ढे मगर बस स्टैंड के कर्मचारी व आला अधिकारी भी नहीं दे रहे हैं ध्यान यह बड़े-बड़े गड्ढे दे रहे हैं बड़ी दुर्घटना को चेतावनी इसी रास्ते से उच्च अधिकारी वह परिवहन विभाग के अधिकारी का प्रतिदिन आवागमन रहता है मगर कोई अधिकारी गण इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है गड्ढा दे रहा है मौत को न्योता।
Tags