दोस्त बना दुश्मन: शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर की ताबड़तोड फायरिंग, हुआ फरार ।

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर, दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया.
Dholpur: धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर, दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल  के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया. 
धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कामरे का पुरा गांव में दो दोस्तों के बीच झगड़े के बाद फायरिंग का मामला सामने आया. फायरिंग में एक युवक के हाथ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.  फायरिंग के बाद आरोपी घायल को मौके पर छोड़कर उसके ट्रैक्टर और ट्रॉली को लेकर भाग गए. फायरिंग में घायल हुए युवक मंजू  ने बताया कि, वह दिन में ठेके पर ट्रैक्टर ट्रॉली को चलाकर गांव कामरे का पुरा में अपने खेतों पर जाकर सोया था. अचानक रात  में उसके दोस्त मुरारी ने फोन करके उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे. 

 पैसा देने के लिए मना करने पर उसके दोस्त ने अपने दो साथियों के साथ उसके खेतों पर पहुंचकर, देसी कट्टे से युवक मंजू पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में मंजू के  हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया. घायल मंजू को  उसी हालत में छोड़कर आरोपी मुरारी और उसके दोनों दोस्त ट्रैक्टर ट्रॉली को स्टार्ट कर अपने साथ ले गए, जिसके बाद घायल मंजू को परिजनों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर घायल के भाई ने कोतवाली थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गई है.


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !