बाड़ी मे चल रही सात दिवसीय भागवत कथा का समापन ।
बाड़ी । बाड़ी में आज तुलसी वन रोड बाड़ी में भगवान श्री देवनारायण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सात दिवसीय भागवत कथा का आज समापन हुआ वही समापन के अंतिम दिन पर व्यास द्वारा कई प्रसंगों पर बात कही और भागवत के भंडारे का आयोजन हुआ वहीं भागवत कथावाचक आचार्य भरत लाल जी महाराज श्रीधाम वृंदावन एवं परीक्षित कमल दास महाराज जी देवनारायण मंदिर पर भंडारा हुआ जिसमें हजारों भक्तजनो ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में प्रसादी ग्रहण करने के बाद भक्तों ने भागवत भगवान की जय कारी लगाए ।
Tags