एक तालाब में 3 बच्चों की डूबने से मौत

EDITIOR - 7024404888

 एक तालाब में 3 बच्चों की डूबने से मौत


बालाघाट/ बिरसा तहसील के अंतर्गत संतापुर भीमा में एक तालाब में 3 बच्चों की डूबने से मौत। दिनांक 21/06/2022  दिन मंगलवार को लगभग 4:00 बजे की घटना यहां बताई जा रही है   (1)वेदांता वीके /पिता चंद्रपाल वीके उम्र 5 साल(2) कु.प्रतिभा धुर्वे पिता नरेश धुर्वे उम्र 6 साल(3) कुमारी तनूष्का वीके/पिता मनोज विकी उम्र 9 साल मीनाक्षी तालाब योजना अंतर्गत  खेत में बने लघु तालाब की गहराई समथिंग 5 फीट बताई जा रही है गहरे पानी में डूबने से बच्चों की मृत्यु हुई है और गांव में मातम छाया हुआ है यह दिल दहलाने वाली घटना है।                    


बिरसा से दीपक शरणागत की रिपोर्ट


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !