राजाखेड़ा l राजाखेड़ा उपखण्ड की मनिया थाना पुलिस ने एक 3 माह की अबोध बालिका की हत्या के जुर्म में उसकी मां को गिरफ्तार किया है आरोपी महिला ने गुस्से में आकर अपनी 3 माह की पुत्री को उठाकर दीवार की तरफ फैंक दिया था जिससे बालिका का सिर दीवार में लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं बालिका ने आगरा के एसआर हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. मामले को लेकर मनिया थानाधिकारी सुमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17 जून 2022 को मुस्तगीस कृष्ण कुमार द्वारा स्वयं की पत्नी के खिलाफ एक रिपोर्ट दी गई थी जिसमें उसने बताया कि दिनांक 16 जून 2022 को समय करीब सुबह 7:00 बजे उसकी पत्नी दो-तीन दिन से जेवरों की बात को लेकर नाराज बैठी थी वहीं घर का कामकाज नहीं कर रही थी जब उसने पत्नी चंचल को समझाया लेकिन उसने गुस्से में आकर अपनी गोद में लगी पुत्री शिल्पी उम्र करीब 3 माह को उठाकर दीवार की तरफ फैंक दिया जिससे बालिका का सिर दीवार में लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी एसआर हॉस्पिटल आगरा में दौराने ईलाज मौत हो गई.घटना के बाद बालिका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आज सोमवार को बालिका की मां चंचल पत्नी कृष्ण कुमार को गांव भूरा सुंदरा पुरा थाना मनिया से हिरासत में लिया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है.थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
फिलहाल पुलिस मामले को लेकर अनुसंधान कर रही है