रजक समाज ने किया सम्मान दीपक गार्गी की कला वर्ग से 12वीं क्लास में 96%  प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया ।

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर ।  रजक समाज ने किया सम्मान लिट्टेराम जी के बेटे दीपक गार्गी की कला वर्ग से 12वीं क्लास में 96% आने पर व बेटी दिव्या गार्गी की 83 पॉइंट 80 परसेंट आने पर रजक समाज के जिला अध्यक्ष हरबिलास व विवेक मथुरिया जी द्वारा माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की दीपक गार्गी व दिव्या गार्गी द्वारा इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापक वह परिवार जनों को दिया दीपक गार्गी द्वारा बताया गया कि वह आगे शिक्षा के क्षेत्र में कठोर परिश्रम कर के आईएएस बनना चाहतेहै रजक समाज उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करता है


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !