धौलपुर से बड़ी खबर, बरेठा चौकी के पास देर रात्रि बासन पुरा के पास टकराई XUV गाड़ी l

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर  । बरेठा चौकी के पास nh3 पर देर रात्रि करीब 12:00 बजे बासन पुरा गांव  प्रभु आप भयानक हादसा सड़क पर अचानक गाय आ जाने के कारण XUV गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई जिस गाड़ी में तीन लोग मौजूद थे जिसमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है की तीनो लोग आगरा निवासी थे आगरा निवासी थे तभी बरेठा चौकी प्रभारी अजय सिंह माय पुलिसकर्मी लेकर मौके पर पहुंची और पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए मनिया सीएससी में रखवाया


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !