जमानत के बाद रिहा हुए एमएलए गिर्राज सिंह मलिंगा l अस्पताल से लेकर जगदीश टॉकीज तक रोड शो
धौलपुर। JEN से मारपीट के मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाड़ी एमएलए गिर्राज सिंह मलिंगा ने गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन किया अस्पताल से जगदीश तेरा ही तक रोड शो किया जिसमें भारी संख्या में समर्थक पहुंचे बाड़ी विधायक मलिंगा जनसभा को भी संबोधित करेंगे विधायक मलिंगा की कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव आने पर बाड़ी विधायक को बड़ी संख्या में लेने के लिए लोग जिला अस्पताल पहुंचे इसके बाद विधायक मलिंगा ने हॉस्पिटल से लेकर जगदीश तिराहे तक रोड शो निकाला जिससे शहर में जाम के हालात बने रहे रोड शो शक्ति प्रदर्शन करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उन्होंने सिलेंडर किया था जगदीश सराय रोड शो निकाले जाने पर विधायक मलिंगा बाड़ी कस्बे जनसभा को संबोधित करेंगे इस दौरान राज्यमंत्री राजेंद्र गुड्डा, और एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा को भी जनसभा को संबोधित करेंगे और जगदीश टॉकीज पर विधायक मलिंगा का जोरदार स्वागत किया गया और पाठक ट्रांसपोर्ट की तरफ से ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया गया जिसके बाद विधायक मलिंगा बाड़ी के लिए प्रस्थान हुए जिसमें पाठक ट्रांसपोर्ट कंपनी के विनोद पाठक मनोज पाठक राजेश विशाल पाठक आदि लोगों ने जमकर स्वागत किया विधायक मलिंगा की समर्थक घुसे सामान्य चिकित्सालय मैं ।गिरफ्तारी के बाद जिला अस्पताल में कोविड सेंटर में भर्ती बाड़ी विधायक से मिलने के लिए उनके समर्थक वार्ड में घुस गए जहां कोविड बाड में समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की समर्थकों ने अस्पताल में घुसने पर मौके पर मौजूद आरएसी का जाब्ता खड़े होकर समर्थकों को देखता रहा
Tags