जगन चौराहे पर स्थित शराब की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखी 16 हजार रुपए की नकदी के साथ 15 महंगे ब्रांड की शराब की बोतलों को पार कर दिया. जिस पर दुकान मालिक गणेश शिवहरे ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है. जिस तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी शराब की दुकान के ठीक सामने निहालगंज थाना क्षेत्र में स्थित परचून की दुकान के संचालक गणेश कुमार ने दुकान के ताले तोड़कर 500 रुपए की नकदी के साथ सिगरेट के पैकेट चोरी किए जाने का मामला दर्ज कराया है. दोनों ही मामलों में दोनों थानों की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जगन चौराहा धौलपुर शहर का मुख्य चौराहा है. पूरे शहर में अभय कमांड के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन जगन चौराहा अभी तक इनसे अछूता है. आपराधिक वारदातें होने के बाद अपराधी इसी चौराहे से होकर गुजर जाते हैं. सीसीटीवी कैमरे न होने की वजह से पुलिस को अपराधियों की पहचान करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है. हाल ही में कोर्ट में हुई फायरिंग के मामले के आरोपी भी इसी रास्ते से कोर्ट में गए थे. जिसको लेकर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले. चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जगन चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.