बालिका से दुष्कर्म के आरोपी ट्रक ड्राइवर को किया गिरफतार

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर। 18 मई को मनियां पुलिस को रात्रि में सूचना मिली थी कि एक बालिका घर से बिना बताये चली गई है। उक्त सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुए बालिका की तलाश में तत्परता से मनिया के अलग-अलग इलाकों में पुलिस की टीमों को रवाना किया गया। तलाश के दौरान पुलिस टीम को बालिका बदहवास हालात में मंदिर के पास गुमशुम बैठी हुई मिली, जिसको दस्तयाव कर परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों ने थाना पर आकर कोई कार्यवाही नहीं कराने बाबत बात कही। लेकिन बालिका के कपड़ों की स्थिति एवं बालिका के अत्यधिक डरी-सहमी व शारिरिक एवं मानसिक रूप से परेशान प्रतीत होने पर थानाधिकारी मनिया द्वारा उच्च अधिकारियों को हालात से अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी मनिया को बालिका एवं उसके परिजनों की काउंसलिंग करा कर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये, जिससे दुष्कर्म जैसे जघन्य मामले के आरोपी समाज में बैखौफ नहीं घूम सके।

उसके बाद बालिका एवं उसके परिजनों से सुरक्षा सखी एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से समझाइश
और काउंसलिंग की गई जिसके बाद बालिका के परिजन प्रकरण दर्ज कराने पर सहमत हुए। बालिका ने अपने साथ दो व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म की बात बताई जिस पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा कायम कर अनुसंधान दीपक खण्डेलवाल वृताधिकारी वृत मनियां को सुपुर्द कर आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना की गई। उक्त पुलिस टीमों ने बालिका द्वारा बताये गये संभावित स्थानों पर दबिश देकर एक आरोपी ट्रक ड्राइवर करुआ उर्फ कालीचरन पुत्र लाखन सिंह जाति ठाकुर निवासी शमसाबाद जिला आगरा उ०प्र० को गिरफ्तार करते हुए केलो से भरे ट्रक आर.जे. 11 जीए-9804 को जब्त किया गया। पीड़ित बालिका के मोबाइल की डिटेल एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दूसरे आरोपी बालक को निरूद्ध किया गया है, जिससे पूछताछ व अनुसंधान जारी है।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !