एसडीएम मनीष कुमार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन, युवाओं ने की ये मांग

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा उपखंड में सरमथुरा एसडीएम मनीष कुमार जाटव को सरमथुरा कस्बे के युवाओं ने समाजसेवी डॉ अमित सांगलवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है. 
राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा उपखंड में सरमथुरा एसडीएम मनीष कुमार जाटव को सरमथुरा कस्बे के युवाओं ने समाजसेवी डॉ अमित सांगलवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है. 

ज्ञापन में युवाओं ने बताया कि नगरपालिका सरमथुरा में सार्वजनिक खेलों के लिए न तो पूर्ण संसाधन है और न ही कोई मैदान है, जिससे हमारे नगरपालिका क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की भी उभरती हुई प्रतिभाओं को भी निराश होना पड़ता है. युवाओं ने एसडीएम को बताया कि जिस तरह अन्य क्षेत्रों के खिलाड़ी अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, उसी तरह हमारी सर मथुरा नगर पालिका क्षेत्र के युवा भी जिलों के प्रति अपना नाम रोशन करना चाहते हैं लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या खेल मैदान का ना होना आ रही है. 

साथ ही ज्ञापन में बताया कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है और खेलों के लिए भी पूर्ण संसाधनो का होना भी आवश्यक है, अतः खेल प्रेमियों के भविष्य को देखते हुए खेल मैदान के साथ-साथ अन्य संसाधन जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की मांग भी की गई है. इस दौरान डॉक्टर अमित संगलवार, सौरभ ब्यास, सुबरन मीणा, भोला, पुनीत, राजा, शाहिद परवेज, नवीन तिवारी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे.


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !