धौलपुर l के सैपऊ कस्बे के पास सूखी पार्वती नहर में एक महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई।घटनास्थल पर पुलिस को
मृतका के शव के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला लेकिन उसके हाथ पर गूथे नाम से उसकी पहचान शकुंतला के रूप में हुई है। जो अंडवा का पुरा निवासी बताई गई है। मृतका की आयु करीबन 35 से 40 वर्ष की बताई गई है।
लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ की मोर्चरी पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
अभी ये पता नहीं चल पाया है कि महिला का शव नहर में कैसे आया, कहीं हत्या तो नहीं की गई। इस आधार पर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं महिला के परिजनों को की तलाश कर सूचना देने की कोशिश की जा रही है। सैपऊ सीओ विजय सिंह मामले की जांच में जुटे हैं।