प्रेमी ने बेरहमी से कर दी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, टेंपों में हुई थी दोनों के इश्क की शुरुआत

EDITIOR - 7024404888
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि 23 मई को सेपुऊ के पास दोनारी गांव के पास नहर में एक महिला का अज्ञात शव मिला था. 
 धौलपुर।  राजस्थान के धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में धौलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सैपऊ इलाके में हुए महिला के सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने महज 72 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया और पुलिस टीम ने सैपऊ ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए मृतका की हत्या करने वाले उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि 23 मई को सेपुऊ के पास दोनारी गांव के पास नहर में एक महिला का अज्ञात शव मिला था. पुलिस द्वारा आसपास के गांवों के लोगों और सोशल मीडिया के जरिए अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए गए. मृतक की पहचान बनिया जाति कुशवाहा निवासी पत्नी शकुंतला है.

अंडवन का पुरा थाना कोलारी के रूप में होने पर उसके परिजनों को सूचित किया गया, जिसके संबंध में 24 मई को बनिया पुत्र किशन जाति कुशवाह निवासी अंडवन का पुरा ने थाना सैपऊ पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी पत्नी शकुंतला ने 23 मई को मुझे फोन करके बताया कि मेरे पास खर्चे के लिए रुपए नहीं है. मैं गेहूं बेचने जा रही हूं. उसके बाद आज मुझे सूचना मिली कि मेरी पत्नी की लाश दोनारी के पास नहर में पड़ी मिली है. पुलिस ने आईपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

एसपी ने ब्लाइंड मर्डर को देखते हुए टीम बनाई
एसपी नारायण टोगस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, मनिया सीईओ दीपक खंडेलवाल, सिटी सीओ प्रवेंद्र मेहला, साइबर टीम एवं डीएसटी टीम धौलपुर को उक्त ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई.
कथित प्रेमी ने ही प्रेमिका की गला दबाकर कर दी मौत
पुलिस टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्यों और आसूचना संकलन के आधार पर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतका शकुंतला के कथित प्रेमी अतर सिंह पुत्र गंगाराम जाति कुशवाह उम्र 44 साल निवासी अंडवन का पुरा थाना कौलारी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया, जिससे गहनता से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसने साफी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

टेंपो में हुई दोनों की पहली मुलाकात
उसने बताया कि 7-8 साल पहले में सैपऊ से धौलपुर टेंपो चलाता था, तो उस दौरान शकुंतला से मेरी जान पहचान हो गई और जान पहचान धीरे-धीरे शारीरिक संबंधों में बदल गई. 23 मई को शकुंतला मुझे 12 बजे सैपऊ में नई तहसील के पास मिली, जिससे मैं मोटरसाइकिल पर बिठाकर गुलावली के जंगल में ले गया और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. फिर इसके बाद शकुंतला ने मुझसे खर्चे के लिए पैसे मांगे, मेरे पास पैसे नहीं थे, इसलिए मैंने मना कर दिया. 
इसी बात से नाराज होकर वह अपने पति के पास मुरैना जाने की कहने लगी. मुझे पिछले कुछ दिनों से जानकारी मिली थी कि शकुंतला मेरे अलावा पैसे के लिए दूसरे मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगी है. इस बात पर मुझे और गुस्सा आ गया और मैंने अपनी साफी से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दोनारी के पास नहर में उसकी लाश को फेंक कर घर आ गया. आरोपी से पूछताछ अनुसंधान जारी है.

गेहूं बेचने को कह कर घर से गई थी 
24 मई को पुलिस को मिली एक तहरीर में मुस्तगीस मृतका का पति बनिया पुत्र किशन कुशवाह ने थाना सैंपऊ पर पेश की और उसकी पत्नी शकुंतला ने 23 मई को फोन करके बताया कि उसके पास खर्चे के लिए रूपए नहीं है. वह गेहूं बेचने जा रही है. उसके बाद उसे सूचना मिली कि पत्नी की लाश दौनारी के पास नहर में पड़ी मिली है.



 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !