बड़ी सदर पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार
धौलपुर।थाना बाडी सदर पुलिस ने टीम गठित कर कार्यवाही करते परिवादी लोकेश कुशवाह व उसके साथियों के साथ मारपीट कर की गई लूट के सम्बन्ध में मुकदमा नं0 91/2022 धारा 394 आईपीसी दर्ज करवाया था जिसमें विशेष टीम थाना स्तर पर गठित की गई जिसने आज सूचना संकलन के जरिये धीमरी मोड बाडी - बसेडी रोड से मुलजिम बन्टी पुत्र देशराज जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी इब्राहिमपुर थाना बाड़ी सदर को गिरफतार कर उसके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया जा चुका है। थाना बाडी सदर व बाडी में घटित अन्य वारदातों के सम्बन्ध में तफतीश जारी है।
Tags