बालिका आत्मरक्षा के क्षेत्र में धौलपुर ने बनाई विशिष्ट पहचान

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर। बालिका आत्मरक्षा के क्षेत्र में धौलपुर राजस्थान का सिरमौर है उक्त वक्तव्य जिला कलेक्टर आर .के जायसवाल ने कहे। जिला कलेक्टर जायसवाल टाइगर मार्शल आर्ट संस्थान के दीक्षांत समारोह के अवसर पर आयोजित नागरिक अभिनंदन में उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि आज धौलपुर जिला बालिका आत्मरक्षा के क्षेत्र में ना सिर्फ राजस्थान बल्कि देश में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित किए हुए हैं । एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बेटियों को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाना गौरव की बात है।

उन्होंने कहा कि धौलपुर से मेरा नाता पिता की सर्विस के दौरान बना था जो कि हमेशा बना रहेगा।

इस अवसर पर श्रीमती विनीता जयसवाल ने कहा कि धौलपुर जिले वासियों ने जो मान सम्मान और प्यार हमें प्रदान किया है उसके लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे धौलपुर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में जो आयाम स्थापित किए हैं निश्चित रूप से शिक्षा विभाग उसके लिए धन्यवाद का पात्र है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा ने कहा कि जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए उनके द्वारा की गई मॉनिटरी काबिले तारीफ है। आज शिक्षा में धौलपुर जिला राजस्थान की प्रथम पंक्ति में आ गया है इसके लिए निश्चित रूप से उनके प्रयास है जो कि कारगर साबित हुए हैं ।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व बेल्ट देकर सम्मानित किया गया।
टाइगर मार्शल आर्ट संस्थान के अध्यक्ष शिव शंकर गर्ग सचिव माता प्रसाद शर्मा कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद द्वारा स्मृति चिन्ह व समुराई देकर जिला कलेक्टर का नागरिक अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी अशोक उपाध्याय, टाइगर मार्शल आर्ट संस्थान के अध्यक्ष शिव शंकर गर्ग व माता प्रसाद शर्मा ने भी अपना उद्बोधन दिया।
मंच का संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया।

इस अवसर पर
ताइक्वांडो के हेडक्वार्टर kukkiwon द्वारा ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र जारी की गये जिनमें विनीत शर्मा सेकंड डान ,श्रद्धा शर्मा ,अंशु कुशवाहा, गार्गी मोहिनी बघेला, बबली चौधरी, नीलम बघेला, सिमरन, मनोज शर्मा व तनु चौहान को फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट साथ में अयान वेग को कराटे में ब्लैक बेल्ट 1st डांन का प्रमाण पत्र एवं बेल्ट प्रदान की गई।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !