धौलपुर विधायक ने चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन, अब चिकित्सालय में नहीं होगी प्राणवायु की कमी ।

EDITIOR - 7024404888
ऑक्सीजन को लेकर जिला चिकित्सालय में दोनों ही विंगों में कोई किल्लत नहीं होगी और ऑक्सीजन किल्लत को लेकर जो भी मरीज जिला चिकित्सालय में आएंगे, उन्हें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगी. इससे राज्य सरकार की आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा को लेकर दिए गए निर्देशों को भी पालना लगातार की जा सकेगी.
धौलपुर। धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा ने जिला चिकित्सालय धौलपुर में विधायक कोष से बनकर हुए नवीन ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया. इसकी प्रतिदिन क्षमता 100 सिलेंडर है. मरीज़ों को और अस्पताल प्रशासन को चिकित्सा सुविधा में अब और आसानी होगी.

धौलपुर जिले के स्वंत्रता सैनानी डॉ. मंगल सिंह चिकित्सालय में आमजन को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ पूरी तरह से मिले. इसको लेकर चिकित्सा विभाग के अलावा जनप्रतिनिधि भी लगातार प्रयासरत हैं. इसके चलते बीते दिनों में जिला चिकित्सालय को कई नए उपकरण मिले हैं. इसके अलावा आमजन को भी इलाज के काम में आने वाली मशीनों का लाभ प्राप्त होने लगा है.

नहीं आएगी ऑक्सीजन की समस्या
इसी कड़ी में धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. जानकारी देते हुए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह ने बताया कि जिस ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है, उस प्लांट में प्रतिदिन तकरीबन 100 ऑक्सीजन सिलेंडर का जेनरेशन हो सकता है. इस प्लांट के उद्घाटन के बाद जिला चिकित्सालय के एमसीएच के अलावा पुराना जनाना में संचालित मेडिकल विंग में भी ऑक्सीजन किल्लत को लेकर किसी भी प्रकार की डिमांड को लेकर समस्या नहीं आएगी. 

वहीं, ऑक्सीजन को लेकर जिला चिकित्सालय में दोनों ही विंगों में कोई किल्लत नहीं होगी और ऑक्सीजन किल्लत को लेकर जो भी मरीज जिला चिकित्सालय में आएंगे, उन्हें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगी. इससे राज्य सरकार की आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा को लेकर दिए गए निर्देशों को भी पालना लगातार की जा सकेगी.



 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !