धौलपुर l धौलपुर, पावर लिफ्टिंग संघ के बैनर तले 22 मई को शहर के स्काई फिटनेस प्वाइंट घंटाघर में सब जूनियर और जूनियर बालक व बालिका एवं मास्टर महिला एवं पुरुष पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है वही संघ के कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि सब जूनियर चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2004 तक होनी चाहिए और जूनियर चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी की जन्म तिथि 1 जनवरी 1999 या उसके पश्चात होनी चाहिए इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि 22 मई को सुबह 9:00 बजे तक चैंपियनशिप स्थल पर संघ के सचिव आकाश शर्मा को अपनी-अपनी जमा करा दें विजेता खिलाड़ी 28 से 30 मई तक भरतपुर में होने वाली स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे