सच्ची खबर पर मुकदमा दर्ज करने व गिरफ्तार करने से पत्रकारों में भारी आक्रोश

EDITIOR - 7024404888
सच्ची खबर पर मुकदमा दर्ज करने व गिरफ्तार करने से पत्रकारों में भारी आक्रोश

जिला कलेक्टर और एडिशनल एसपी को ज्ञापन देकर की महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

सख्त लहजे में दोनों अधिकारियों को पत्रकारों ने दी चेतावनी


धौलपुर। धौलपुर में चिकित्सा प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न करने की मानसिकता का मामला प्रकाश में आया है। जिसके चलते सच्ची खबर पर भी पत्रकारों के खिलाफ महिला चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया और 1 पत्रकार की गिरफ्तारी भी कर ली। जिससे धौलपुर शहर सहित जिलेभर के पत्रकारों में भारी रोष और आक्रोश है।
 इसे लेकर आज बुधवार को बड़ी संख्या में पत्रकार एकजुट होकर जिला कलेक्ट्रेट धौलपुर पहुंचे, जहां चिकित्सा प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा को ज्ञापन दिया। जिसमें मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। साथ ही दोनों अधिकारियों को पत्रकारों ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह पत्रकारों का उत्पीड़न किया गया तो यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार प्रशासन और पुलिस के साथ ईट से ईट बजा देंगे। पत्रकारों ने खुले शब्दों में कहा कि हम लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, कोई सड़क छाप नहीं हैं जो उठाकर बंद कर दोगे। यदि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हुई तो धौलपुर के पत्रकार धौलपुर से लेकर जयपुर तक कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला चिकित्सक एवं बिना जांच के पत्रकार की गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक युवती जिला अस्पताल धौलपुर में सोनोग्राफी कराने गई थी। युवती के मुताबिक जहां सोनोग्राफी कक्ष के अंदर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने महिला से सोनोग्राफी करने के लिए कपड़े खोलने को कहा। जिस पर युवती ने गार्ड से बाहर जाने की कहा। लेकिन वह नहीं गया। इसके बाद युवती ने महिला चिकित्सक डॉक्टर आशा जिंदल से गार्ड को बाहर भेजने की मांग की तो महिला चिकित्सक ने कहा कि वह स्टाफ का मेंबर है, वह बाहर नहीं जाएगा। इसके बाद हार मान कर युवती बाहर आ गई और वह बेहोश हो गई। इस मामले को यहां मौजूद पत्रकार गजेंद्र ने अपने कैमरे कैद कर लिया। यहां तक कि पीड़ित युवती के बयान भी वीडियो में कैद कर लिए। इसके बाद दैनिक भास्कर के रिपोर्टर ज्योति लवानिया ने पूरे मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद महिला चिकित्सक बुरी तरह बौखला गई। इसके बाद महिला चिकित्सक ने पत्रकार ज्योति लवानिया को कई बार फोन कर उसके साथ अभद्रता की और उसे धमकियां दी।
इसके बाद महिला चिकित्सक की ओर से कल मंगलवार को पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए ताले से अपना सिर फोड़ लिया। इसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया।
 सूचना पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान महिला चिकित्सक जिला कलेक्टर से भी उलझ रही थी और जिला कलेक्टर के बार बार कहने के बाद भी वह चुप नहीं हो रही थी। इसके बाद महिला चिकित्सक की तहरीर के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस धौलपुर ने दोनों पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पत्रकार गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले में पत्रकारों के खिलाफ सही खबर पर भी मुकदमा दर्ज होने और गिरफ्तारी करने से धौलपुर शहर सहित जिले भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश है। इसे लेकर आज पत्रकार कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में उन्होंने एक वार्ता की।
जिसमें पत्रकारों ने स्पष्ट कहा कि चिकित्सा प्रशासन और जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पत्रकारों को अनैतिक रूप से दबाना चाहता है, उनकी सच्चाई की लेखनी को कुचलना चाहता है, लेकिन यह जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा प्रशासन का भ्रम है कि पत्रकार दब जाएंगे, पत्रकार डरने और झुकने वाले नहीं है और सत्य की लड़ाई के लिए ईंट से ईट बजा देंगे। 
पत्रकारों ने कहा कि हमारा काम सत्य खबरों को उजागर करना है, अब ये खबरें सकारात्मक हो या नकारात्मक, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, पत्रकार का काम सिर्फ सत्य दिखाना है। ज्योति लवानिया ने पूरे तथ्यों के साथ सत्य खबर को प्रकाशित किया है। जिसमें मीडिया नियम के तहत जिम्मेदार अधिकारियों के वर्जन भी खबर में लगाए। लेकिन उसके बाजू बावजूद गलत मंशा से पत्रकारों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसे धौलपुर जिले के पत्रकार कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इसके बाद पत्रकार जिला कलेक्टर और एडिशनल एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे, जहां पत्रकारों ने जिला कलेक्टर से स्पष्ट कहा कि महिला चिकित्सक ने रिपोर्टर को धमकाया है, आप उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करिए, यदि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई और मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो सभी पत्रकार सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में पत्रकार पीछे नहीं हटेंगे, यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का प्रयास है। जिसे पत्रकार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस पर जिला कलेक्टर ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया। वहीं एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा ने पुलिस अधीक्षक के जयपुर से आने के बाद मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया।

पत्रकारों ने जिला कलेक्टर के बयान पर भी उठाए सवाल

ज्ञापन के दौरान पत्रकारों ने धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के बयान की भी निंदा की और उस पर सवाल खड़े किए। जिला कलेक्टर ने एक अखबार को दिए बयान में कहा है कि खबर भ्रामक और असत्य थी। इस पर पत्रकारों ने जिला कलेक्टर से पूछा कि आपने किस कमेटी से खबर की जांच कराई और कमेटी में कौन-कौन लोग शामिल थे, जिन्होंने जांच कर ये बताया कि खबर भ्रामक और असत्य थी। लेकिन इस पर जिला कलेक्टर कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाए।

क्या सोनोग्राफी कक्ष के अंदर तैनात रह सकता है सुरक्षा गार्ड ?

वार्ता के दौरान पत्रकारों ने कहा कि सोनोग्राफी कक्ष के अंदर गार्ड का क्या काम है ? व्यवस्था बनाने के लिए गार्ड को सोनोग्राफी कक्ष के बाहर गेट पर तैनात होना चाहिए, जहां मरीजों की लाइन लगाई जाए और एक-एक मरीज को अंदर भेजा जाए। ऐसे में सिक्योरिटी गार्ड सोनोग्राफी कक्ष के अंदर क्या कर रहा था ? और जब युवती ने उससे बाहर जाने की बात कही तो वह बाहर क्यों नहीं गया ?

पुलिस की कार्रवाई पर भी उठे सवाल

इस पूरे मामले में कोतवाली थाना पुलिस धौलपुर की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि ऐसी क्या जल्दी पड़ गई कि महिला चिकित्सक के मुकदमे दर्ज कराने के तुरंत बाद पत्रकार गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ऐसे मामलों में कई बार कह चुकी है कि पत्रकारों से जुड़े मामलों में पहले जांच की जानी चाहिए और उसमें दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए। लेकिन कोतवाली थाना पुलिस धौलपुर ने तहरीर मिलते ही मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और उसके तुरंत बाद 1 रिपोर्टर की गिरफ्तारी कर ली। ऐसे में कोतवाली पुलिस धौलपुर की मंशा और कार्यवाही पर सवाल खड़े हो गए हैं।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !