धौलपुर। धौलपुर रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार सुबह प्राइवेट और रोडवेज बस्ती कर्मचारियों में झगड़ा हो गया इस दौरान प्राइवेट बस के कंडक्टर ने रोडवेज बस ड्राइवर के हाथ में चाकू मार दिया घटना से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड पर सर्विस रोड पर जाम लगा दिया सूचना मिलने पर निहाल गंज थाना प्रभारी बाबूलाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रोडवेज कर्मचारियों से बात की और जाम खुलवाया ।
रोडवेज बस ड्राइवर सुनील चौहान ने बताया कि सुबह 8:00 बजे वह अपनी बस लेकर बसेड़ी जाने के लिए खड़ा था इस दौरान प्राइवेट बस कंडक्टर रिंकू गुर्जर रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंच गया और उससे बस को आगे ले जाने के लिए कहने लगा इसी बात को लेकर उनमें बहस हो गई इस दौरान आरोपी रिंकू गुर्जर ने उसके हाथ पर चाकू मारकर घायल कर दिया थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची और रोडवेज कर्मचारियों से बात कर जाम खुलवाया रोडवेज बस ड्राइवर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी रिंकू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है