एक शातिर बदमाश को माय देसी कट्टे के साथ किया गिरफ्तार ।
धौलपुर कंचनपुर थाने की बड़ी कार्यवाही मैं अवैध देसी कट्टा 315 बोर माय एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक शातिर बदमाश जय सिंह कुशवाह को गिरफ्तार वारदात की फिराक में महुआ खेड़ा में लालोनी मोड़ से किया गिरफ्तार । धौलपुर पुलिस अधीक्षक नारायण ढोगस अवैध हथियार रखने वाले के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया उप निरीक्षक थाना कंचनपुर के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुलजिम जय सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी झील थाना बसेड़ी जिला धौलपुर को लालोनी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया मुनीम जय सिंह की कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर माई एक जिंदा कारतूस बरामद किया 315 बोर बरामद कर सफलता हासिल की और जय सिंह पर पहले भी कई भाग चल रही है जिस के संबंध में थाना हाजा पर मु.न. 128/2022 धारा 3/25 आम्स एक्ट के तहत कर अनुसंधान जारी है। इस मुलजिम को पकड़ने में थाना कंचनपुर के उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह, उदयवीर संजय सिंह आदि लोग ने साथ दिया
Tags